हरिद्वार,आज ग्रमीण विधायक यतिश्वरानंद ने वारिश और कड़ाके की ठण्ड के चलते जमालपुर कला के माया विहार कॉलोनी जनसंपर्क अभियान चलाया जिसके चलते क्षेत्र वासियो ने उनका जमकर स्वागत किया
मिली जानकारी अनुसार आज ग्रामीण विधायक स्वामी यतिश्वरानंद जमालपुर कला के माया विहार कॉलोनी मे जनसंपर्क अभियान चलाया जिसके बाद उन्होंने कहाँ की लक्सर रोड पर बन रहे मेडिकल कॉलेज बने के बाद आस पास के गांव, क्षेत्र को बड़ा फायदा होगा स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि उनका मकसद जनता की सेवा करना है और सेवा के दम पर तीसरी बार वोट मांगने के लिए उनके घर पहुंचे हैं साथ ही उन्होंने के कहाँ की जो कॉलोनी के काम रह गए है उनको इस बार पूरा कर दिया जाएगा इस मौके पर भाजयुमो जिलामंत्री संदीप प्रधान, युवा मोर्चा अध्य्क्ष अमित चौहान, किरण पाल सैनी, सोहनवीर पाल, सुशील राज प्रधान, नाथीराम चौधरी, अवनीश चौधरी,विकास पंवार, अमित शर्मा, बृजपाल चौधरी जगदीश जोशी, शिवदत्त नरसिंह, संजय गर्ग आदि शामिल रहे