हरिद्वार, हाथ की टूटी हुई हड्डी का इलाज कराने अस्पताल में आया युवक डॉ के इंजेक्शन लगाने से हुई मौत

0
35

हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग लगातार झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही कर रहा है उसके बाद भी कुछ डॉक्टरों के हौसले बुलंद है कई डॉक्टर तो ऐसे है जिन्होंने फर्जी तरीके से हॉस्पिटल खोल रखे है और बड़े अस्पताल के डॉक्टरों से साठ गांठ कर रखी है जिसके माध्यम से मरीजों को उनके पास भेज दिया जाता है इस प्रकार के अस्पतालों में अक्सर मरीजों की मौत हो जाती है ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के नवोदय नगर निवासी चालीस वर्षीय श्रीचंद की हाथ के ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई।

ऐसा ही एक मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सुश्रुत ट्रामा सेंटर का है जहां एक यक्ति अपना इलाज कराने पहुंचा था युवक का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया था इस दौरान युवक का हाथ टूट गया था उसने पहले अपना इलाज सिटी हॉस्पिटल में कराया ओर हाथ मे रोड डलवा दी जिसके बाद युवक रोड निकलवाने के लिए अस्पताल पहुंचा लेकिन डॉक्टर ने कहा कि यदि आपके पास पैसे कम है तो आप हमारे दूसरे अस्पताल से इलाज करा सकते है जहां मे खुद आपका इलाज करूंगा उसमें आपके पैसे भी कम लगेगे गरीबी को देखते हुए युवक डाक्टर के दूसरे अस्पताल में चला गया वही डॉक्टर के इंजेक्शन के बाद युवक की मौत हो गई युवक हिंदुस्तान लिवर में कार्य करता था युवक की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा चलाने की बात कही आरोपी डाक्टर अभी फरार चल रहा है हिंदुस्तान लिवर के कर्मचारियों ने एसडीएम मनीष सिंह को ज्ञापन देते हुए मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा, और चिकित्सक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की

सीएमओ हरिद्वार डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई है। टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here