हरिद्वार, हॉकी खिलाडी वंदना कटारिया घर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 25 लाख का चेक देकर किया सम्मानित

0
34

हरिद्वार, टोक्यो ओलंपिक 2020 का समापन हो गया है. भारत के सभी खिलाड़ी देश वापस आ चुके हैं. ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज को भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया से मिलने उनके घर पहुंचे. सीएम ने ओलंपिक में वंदना के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी

गुरुवार को वंदना के आवास पर पहुंचे सीएम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए वंदना को 25 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. इसके साथ ही तीलू रौतेली पुरस्कार से भी सम्मानित किया. इसके तहत वंदना को 31 हजार रुपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र दिया. यह अवॉर्ड महिलाओं को अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए दिया जाता है. आपको बता दें कि स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया को महिला सशक्तीकरण के तहत ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते रविवार को इसकी घोषणा की थी.

धामी ने कहा कि वंदना ने तोक्यो ओलंपिक में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से देश के साथ ही प्रदेश का भी मान-सम्मान बढ़ाया है तथा एक मैच हैट्रिक करके अपनी अलग पहचान बनाई।

धामी ने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है।

इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत और यतीश्वरानंद तथा हरिद्वार जिले से विधायक आदेश चौहान और देशराज कर्णवाल भी मौजूद थे ।

तोक्यो ओलंपिक में 31 जुलाई को महिला हॉकी पूल ‘ए’ के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फारवर्ड वंदना ने एक के बाद एक तीन गोल करके हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here