हरिद्वार,8 विधायको ने हनुमान जयंती पर हुए बबाल की निष्पक्ष जांच करने को लेकर डीजीपी को ज्ञापन सौपा

0
19

हरिद्वार, आज हरिद्वार क्षेत्र के आठ विधायको ने भगवानपुर के गांव डाडा जलालपुर हनुमान जयंती पर हुए बबाल को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ पुलिस मुख्यालय में डीजीपी से मुलाकात और ज्ञापन दिया। डीजीपी ने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है

मिली जानकारी अनुसार 16 अप्रैल की शाम भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव मे हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी जिस दौरान कुछ शरारती तत्व के लोगों ने पथराव और आगजनी की थी जिसको लेकर आज हरिद्वार क्षेत्र 8 विधायकों ने पुलिस कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि अब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। अब तक पुलिस एकतरफा कार्रवाई करती ही नजर आ रही है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम ने कहा कि यह पूरा घटनाक्रम बेहद दुखद है। प्रदेश में शोभायात्राएं निकले, मंदिरों में पूजा हो, मस्जिदों में अजान हो, किसी को कोई एतराज नहीं है। सभी को अधिकार है। विवाद की स्थिति में यदि पुलिस के संरक्षण में एकतरफा कार्रवाई होने लगे तो यह दुखद है। कांग्रेस इसे बर्दास्त नहीं करेगी। पुलिस को चाहिए कि वो निष्पक्ष होकर कार्रवाई करे।

इस दौरान ज्ञापन हेतु वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह , लक्सर से बसपा के विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद, भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ,हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत, ज्वालापुर विधानसभा से रवि बहादुर , झबरेड़ा विधानसभा से वीरेंद्र जाति , पिरान कलियर शरीफ़ से फुरकान अहमद मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here