हरियाणा से चार आतंकी गिरफ्तार,भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद

0
87

हरिद्वार आज हरियाणा पुलिस और आईबी के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. हरियाणा के करनाल से चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इनके पास से बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर भी बरामद हुए हैं. चारों संदिग्धों को फिलहाल करनाल के मधुबन थाने में रखा गया है और पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह 4 बजे बसताड़ा टोल प्लाजा से सभी को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी इनोवा गाड़ी में जा रहे थे। मधुबन थाने में बम निरोधक दस्ता मौके पर है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी पंजाब से दिल्ली की तरफ जा रहे थे और आईबी की रिपोर्ट पर नाका लगाया गया और इनकी गिरफ्तारी हुई है।

फिलहाल पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस की मानें तो ये आतंकी कई जगह बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते थे।

करनाल से एसएसपी ने बताया कि अब तक की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। बरामद बारूद की जांच और डिफ्यूज करने के लिए बम स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया है। 4 संदिग्ध आतंकियों के पास से बारूद , गोलियां, हथियार बरामद किए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here