हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी मैं ‘एडवांटेज ऑफ़ आईसीटी टूल्स इन कम्युनिकेशन एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट’ के ऊपर किया व्याख्यान

0
37

उत्तराखंड प्रदेश के एकमात्र महाविद्यालय जहां पर छात्रों के लिए ही नहीं अपितु प्राध्यापकों के लिए भी यूनिफॉर्म कोड का पूर्ण पालन किया जाता है, ऐसे प्रदेश के एकमात्र महाविद्यालय हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी मैं आज अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर पूनम चौधरी, डॉक्टर प्रमोद कुमार व डॉक्टर दीपिका भट्ट के संयुक्त प्रयास से श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा 2023 -24 सेशन के लिए वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत (SEC) स्किल एनहैंसमेंट कोर्स में ‘कम्युनिकेशन स्किल एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट’ इंग्लिश के वोकेशनल सिलेबस के ऊपर आज राजकीय महाविद्यालय मीठीबेरी के अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार द्वारा बीए प्रथम वर्ष के फ्रेशर छात्र छात्रों के लिए ‘आईसीटी टूल्स का संप्रेषण व व्यक्तित्व के विकास में क्या लाभ है’, विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिया गया !

अपने व्याख्यान में प्रोफेसर सत्येंद्र ने बताया कि यह सिलेबस ‘इंक्रीमेंटल मोड़’ के रूप में छात्रों के द्वारा चार सेमेस्टर में पूर्ण किया जाएगा

प्रथम सेमेस्टर मैं ‘आईसीटी रिसोर्सेस एवं टेक्नोलॉजी इनेबल्ड लर्निंग’ के अंतर्गत टेक्नोलॉजी के बारे में तथा लिसनिंग और स्पीकिंग स्किल्स के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी तथा साथ में इंटर एवं इंट्रा पर्सनालिटी कम्युनिकेशन, पियर इंटरव्यू एवं ग्रुप डिस्कशन के बारे में भी विस्तार से छात्राओं को पढ़ा जाएगा

द्वितीय सेमेस्टर में ‘टेक्निकल कम्युनिकेशन स्किल्स’ के अंतर्गत ‘वर्बल एंड नॉनवर्बल कम्युनिकेशन’ तथा ‘बेसिक्स ऑफ इंग्लिश ग्रामर’ व ‘डिक्शनरी’ के ज्ञान के बारे में विस्तार से अवगत कराया जाएगा

तृतीय सेमेस्टर के अंतर्गत ‘पर्सनालिटी डेवलपमेंट’ टॉपिक के अंतर्गत छात्र छात्राओं में पॉजिटिव एटीट्यूड का विकास करना, मोटिवेशनल, सेल्फ मोटिवेशनल की धारणा को आत्मसात कराया जाएगा

चतुर्थ सेमेस्टर के अंतर्गत ‘आईसीटी स्किल्स फॉर लीडरशिप’ टॉपिक के अंतर्गत शिष्टाचार, ग्रुप डिस्कशन, आईसीटी इनोवेशन एवं क्रिएटिव ट्रेनिंग के माध्यम से छात्राओं को पूर्ण सिखलाई दी जाएगी

यह पूरा सिलेबस स्किल एनहैंसमेंट कोर्स (SEC) के अंतर्गत तीन क्रेडिट का छात्र छात्रों को प्रत्येक सेमेस्टर में पूर्ण करना है ! इस वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत छात्रों का रुझान इस सिलेबस को चार सेमेस्टर में पूर्ण करना होगा! एक सेमेस्टर में वर्कलोड को दूर करने के साथ इसको चार सेमेस्टर में बांट दिया गया है

इस अवसर पर व्याख्यान देते हुए प्रोफेसर सत्येंद्र ने बताया कि अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए जिंदगी में कम्युनिकेशन संप्रेषण बहुत जरूरी है इसका हमारी जिंदगी में रोजमर्रा में अहम रोल है कम्युनिकेशन में व्यक्ति अपनी बात को व्यक्त करने के लिए शब्दों का ठीक-ठाक चयन करता है और अपनी बात को वह संप्रेषण के माध्यम से समझाने का प्रयास करता है इसमें साउंड सिस्टम का अहम योगदान है जो चार प्रकार की स्किल बताई गई है लिसनिंग, स्पीकिंग, राइटिंग एंड रीडिंग जिसमें दो एक्टिव स्केल है वह दो पैसिव स्केल है इन चारों ही स्किल का संप्रेषण में व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक है, जो छात्र अच्छी प्रकार से सुन सकता है वह बोलने के लिए तैयार रहता है किसने ठीक कहा है ‘लिसनिंग लीड्स तो स्पीकिंग’

आज के इस आधुनिकतम समय में आईसीटी इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का अहम योगदान है जब से कोरोना कल शुरू हुआ था तब से लेकर आज तक गूगल मीट के द्वारा इस टूल को अपने जीवन में समझ रहे हैं प्रिंटर, कंप्यूटर, लैपटॉप टैबलेट आदि जो आईसीटी के टूल्स है यह सभी आज के सॉफ्टवेयर वर्ल्ड में अहम भूमिका अदा करते हैं

कार्यक्रम के अंत में हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी के अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह, सचिव, डॉक्टर हर्ष कुमार दौलत, प्राचार्य प्रोफेसर राजेश पालीवाल ने प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार का धन्यवाद ज्ञापित किया अंग्रेजी के विभाग अध्यक्ष डॉ पूनम चौधरी, डॉ प्रमोद, डॉक्टर दीपिका भट्ट ने भी सत्येंद्र का धन्यवाद क्या किया और बताया कि आपका व्याख्यान छात्रों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा
इस अवसर पर अध्यापकों में
इस अवसर पर छात्र छात्रों में मुख्य रूप से मनीषा, मोनिका, अंजलि, विनीत, रिचा, रुखसार, अंजलि, डिंपल तथा अध्यापकों में डॉक्टर अजीत राओ, डॉक्टर निशा पाल, डॉक्टर सुजीत कौर, डॉ विनीता, डॉ केपी तोमर, डॉ कुलदीप, डॉ प्रशांत, डॉक्टर मीनू, डॉ विनीता दहिया, डॉक्टर अतुल, डॉक्टर सरला, डॉ विक्रम सिंह आदि प्रोफेसर मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here