हरिद्वार, हिमाचल प्रदेश मे चुनावी बिगुल बज चुका है चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली वही चुनाव का ऐलान 12 नवंबर को मतदान; 8 दिसंबर को आएंगे परिणाम
17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 27 अक्टूबर को पर्चों की जांच होगी. वहीं 29 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.
मिली जानकारी अनुसार आयोग ने बताया कि प्रदेश में करीब 55 लाख वोटर हैं, इनमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं हैं. इसके अलावा इन वोटरों में सेवा कर्मियों की संख्या 67 हजार 532, PWD की संख्या 56,001 है. वहीं 80 साल से ज्यादा उम्र के 1.22 लाख मतदाता हैं. इसके साथ ही 1184 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है. बुजुर्ग घर पर रहकर ही कर सकेंगे वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शाम 5 बजे के बाद चुनावी राज्य में किसी भी प्रकार के कैश की आवाजाही नहीं होगी और बैंकों को भी निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी फेक न्यूज़ फ़ैलाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।