हरिद्वार,पथरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लूट का किया खुलासा

0
81

हरिद्वार, आज थाना पथरी क्षेत्र पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है 5 अगस्त को सहारनपुर के निवासी सहदेव से कुछ लोगों ने ₹49हजार लूट लिए थे जिसकी सूचना पुलिस को देने पर पुलिस ने अज्ञात मे मुकदमा दर्ज कर लिया था जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई और वही बड़ी सफलता हासिल करते हुए आज पथरी पुलिस नेमास्टरमाइंड ऐथल गांव निवासी दो भाई निकले। पुलिस ने लूट में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया है। 18.5 हजार रुपये की नकदी भी बरामद कर ली गई है। दोनों भाइयों सहित तीन आरोपितों को पुलिस तलाश कर रही है।

मिलि जानकारी केअनुसार सहारनपुर निवासी सहदेव पथरी क्षेत्र में फाइनेंस का काम करता है। वह हर सप्ताह किश्त लेने हरिद्वार आता है। बीते पांच अगस्त को सहदेव कलेक्शन कर वापस लौट रहा था। काठा पीर मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने उससे 49 हजार की नकदी लूट ली थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया था। पथरी थानाध्यक्ष दीपक कठैत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने बदमाशों की खोजबीन की। सीसीटीवी फुटेज के अलावा मुखबिर तंत्र का सहारा भी लिया गया।

पुलिस को मुखबिर से पता चला कि ऐथल गांव निवासी लक्की उर्फ प्रदीप हत्या के मामले में महीने भर पहले जमानत पर छूटकर आया है। उसने अपने भाई किशन व अन्य दोस्तों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिलाया है। अहम मालूमात हासिल होने पर एक पुलिस टीम ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाते हुए गुरलाल निवासी जोगावाला खानपुर, हरविंदर निवासी शेखपुरी लक्सर गुरप्रीत और कुलदीप निवासीगण भोपा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि लक्की और किशन के कहने पर उन्होंने अपने एक अन्य साथी सुम्मा के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था।

पथरी थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि लक्की, किशन और सुम्मा की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में फेरुपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान, उपनिरीक्षक विजय सैलानी, उपनिरीक्षक प्रकाश चंद, कांस्टेबल संतोष, मनीष, राजाराज, सुखविंद्र, मुकेश उनियाल शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here