हरिद्वार, आज एनआईए की टीम ने संदिग्ध 6राज्य मे छापे मारी की है उनमें महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, बिहार, मध्य-प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं. वही सहारनपुर जिले के देवबंद से एक छात्र को गिरफ्तार किया गया छात्र मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा था जांच पड़ताल जारी है
मिली जानकारी अनुसार आज रविवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और यूपी एटीएस ने देवबंद में छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. बताया कि संंदिग्ध युवक एक मदरसे का छात्र है. वह आईएस मॉड्यूल के संपर्क में था. यह छात्र टेलिग्राम के जरिए आतंकी साहित्य का कई भाषाओं में अनुवाद करता था. आरोपी का नाम फारुख है जो पिछले कई सालों से मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा था वह कर्नाटक का रहने वाला है और नाम बदलकर देवबंद के मदरसे में रह रहा था
यूपी एटीएस और एनआईए ने गोपनीय सूचना के आधार पर इस संदिग्ध आतंकी को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी सीरिया में हुए बम धमाकों से भी जुड़ा है। फिलहाल एटीएस इसको अपने साथ ले गई है।