नई दिल्ली-:करोनो से लोगो को अभी शन्ति भी नही मिलि थी कि भारत और चीन के युद्ध ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या होगा वही सरकार ने चीन के सभी प्रोडेक्ट को खरीदने से मना कर दिया है वही पंतजलि योग पीठ के संस्थापक बाबा राम देव ने सरकार से कहाँ कि चीन कभी भारत का मित्र नही हो सकता वह भारत के साथ हमेशा छल करता रहा है एक टीवी चैनल से बातचीत में स्वामी रामदेव ने चीन के खिलाफ सख्त रणनीति अपनाते हुए उसे करारा जवाब देने की वकालत की है.
स्वामी रामदेव ने कहा कि मैं भारत की राजनौतिक पार्टियों से अपील करता हूं कि वे राष्ट्रीय एकता के मुद्दे पर भारत की सेना और सरकार से साथ खड़े हों. चीन के साथ भारत को पाकिस्तान की तरह जवाब देना होगा. इसके लिए भारत सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए
योग गुरु ने कहा कि चीन ने लंबे अरसे बाद भारत के जवानों के साथ ऐसा दुस्साहस किया है. उन्होंने कहा कि अगर इस बार चीन को जवाब नहीं दिया तो दुनिया भर में भारत की तौहीन होगी. रामदेव ने कहा कि चीन के साथ अब तक किए गए सभी समझौते निरस्त कर देने चाहिए. सीमा पर बिना हथियारों वाली संधि भी रद होनी चाहिए.