हरिद्वार, आप पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसला को भाजपा और एलजी के मुंह में तमाचा बताया

0
56

हरिद्वार,आम आदमी पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए इसे लोकतंत्र की जीत और भाजपा और एलजी के मुंह में तमाचा बताया आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने पार्टी विधानसभा कार्यालय मैं मिष्ठान वितरण कर संविधान और लोकतंत्र की जीत बताते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ का आभार जताया।
आम आदमी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हरिद्वार अनिल सती ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा और एलजी की सांठगांठ को देश की जनता के आगे उजागर कर दिया। उपराज्यपाल को अब पद में बने रहने का कोई अधिकार नहीं उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए । आम आदमी पार्टी प्रारंभ से ही संविधान के अनुरूप चुनाव कराने की बात कर रही थी, परंतु भाजपा 15 वर्षों के कुशासन और भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से एलजी को ढाल बनाकर एमसीडी चुनाव मैं गड़बड़ी कर बार बार चुनाव निरस्त करा रही थी।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी आम आदमी पार्टी की मांग को संविधान के अनुरूप और जायज बताते हुए उन्होंने मनोनीत पार्षदों को वोट डालने के अधिकार से वंचित रखा है और मेयर चुनाव के बाद ही डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव कराने का आदेश जारी किया है । आम आदमी पार्टी पिछले कहीं महीनों से राज्यपाल को बीजेपी की कठपुतली बताते हुए राज्य सरकार के कामों में दखल देने का आरोप लगा रही थी और ढाई महीने से जनता द्वारा चुनी गई दिल्ली एमसीडी में सरकार नहीं बनने दे रही थी। आज स्पष्ट हो गया कि भाजपा संवैधानिक सर्वोच्च संस्थाओं के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा कर जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान नहीं करती धीरे-धीरे भाजपा की साजिशों का भंडाफोड़ हो रहा है।
एमसीडी मैं मेयर चुनाव में कोई आशंका मात्र नहीं रह गई और आम आदमी पार्टी का मेयर 48 घंटों में बनने जा रहा है इस अवसर पर संगठन महासचिव आशीष गौड़, विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग, विधानसभा उपाध्यक्ष धीरज पीटर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पवन बर्मन, विधानसभा उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here