चीन सीमा को जोड़ने वाला पिथौरागढ़ का पुल टूट कर नदी मे जा गिरा

0
176

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील में चीन सीमा को जोड़ने वाले मुनस्यारी-मिलम सड़क मार्ग पर सेनरगाड़ पर बना वैली ब्रिज आज पूर्वाह्न नौ बजे टूट गया। पुल टूटने की घटना उस समय हुई जब पुल से एक ट्राला पोकलैंड मशीन लेकर गुजर रहा था। हादसे के बाद ट्राले पर लदी पोकलैंड मशीन नदी में समा गई। इस महत्वपूर्ण पुल के टूटने से दोनों ओर आवाजाही ठप हो गई है।

हादसे में ट्राला चालक गोवर्धन सिंह निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा और पोकलैंड ऑपरेटर लखविन्दर सिंह निवासी पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में चल रहा है। गौरतलब है कि इन दिनों चीन सीमा को जोड़ने वाली मिलम सड़क को काटने का काम जोरों पर है, इसलिए भारी भरकम मशीनों को बॉर्डर पर पहुंचाया जा रहा है। हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और वाहन चालक और परिचालक को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों का कहना है कि दोनों घायलों के स्वास्थ्य में सुधार है। फिलहाल इस महत्वपूर्ण पुल के टूटने से चीन सीमा से संपर्क कट गया है। इससे सीमा पर तैनात भारतीय सेना और आईटीबीपी की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इसी रास्ते से भारतीय जवानों को रसद सामग्री बॉर्डर पर पहुंचाया जाता है।

यह महत्वपूर्ण पुल टूटने से सीमांत के दो दर्जन से अधिक माइग्रेशन गांवों का भी मुनस्यारी मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। पुल के टूटने से धापा, क्वीरीजिमिया, साईपोलो, लीलम, बुईपातों सहित मल्ला जोहार के मिलम, विल्जू, बूर्फू टोला पांछू, लास्पा, गनघर, खिलाच रिलकोट गांव का संपर्क टूट गया है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों का कहना है कि वाहन चालक को पुल पर चढ़ने से पहले ही खतरे से अगाह भी किया गया लेकिन वह नहीं माना। यहां के लोगों ने कम्पनी से पूरा पैसा वसूल करने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इन लोगों का कहना है कि इसी मार्ग से जोहार घाटी में जाते हैं। नीचे से अन्य मार्ग भी बन्द हैं। ऐसे में जोहार को जोड़ने वाले इस पुल का बरसात के समय बनना चुनौतीपूर्ण भी है।

जिला प्रशासन की ओर से स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि जांच से पहले अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here