हज को नही आयेगें दूसरे देश के लोग सऊदी अरब का बड़ा फैसला,

0
170

करोनो बिमारी को देखते हुए सऊदी अरब का बड़ा निर्णय इस साल दूसरे देशो से लोग हज को नही आ सकेंगे इस साल हज का आयोजन तो होगा लेकिन सऊदी अरब मे रहने वाले ही हज करेगे सऊदी अरब सरकार के हज और उमरा मामलों के मंत्रालय ने हज यात्रा को लेकर बयान जारी किया. इसमें बताया गया कि कोरोना वायरस के चलते इस बार सीमित हाजियों को ही हज करने की इजाजत होगी.सऊदी में अब तक 1,61,005 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. यहां पर 1307 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ने के कारण हज यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है.

बयान के मुताबिक इस साल केवल सऊदी अरब में रह रहे लोगों को हज की इजाजत होगी. हालांकि अभी तय नहीं है कि जह यात्रा में कितने लोग शामिल होंगे. हज यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सभी संभावित कदम उठाने होंगे. गौरतलब है कि सऊदी अरब की स्थापना के बाद से लगभग 90 साल से कभी भी हज यात्रा को रद्द नहीं किया गया है. कोरोना वायरस के कारण मक्का और मदीना शहर को विदेशियों के लिए पहले ही बंद कर दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here