हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र में मैक्स जिम के संचालक राघव ने कनखल थाने में मां बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमे पुलीस ने बेटी को गिरफ्तार कर लिया है जिम संचालक को यौन शोषण के झूठे मुकदमे में फंसाने की दे रही थी धमकी वही संचालक से मांगे 5 लाख रुपए
मिलि जानकारी अनुसार , थाना कनखल क्षेत्र के मैक्स जिम के संचालक राघव को लड़की ने अपने जाल में फंसाकर यौन शोषण का झूठा आरोप लगाते हुए मांगे ₹500000 रुपय मामला कनखल थाना क्षेत्र का है. जिम संचालक राघव उत्तरप्रदेश जिला सहरानपुर थाना गागालेडी का रहना वाला है राघव काफी समय से कनखल क्षेत्र के राजा गार्डन जगजीतपुर में रहता है और अपनी जिम का संचालन करता है. इस दौरान वहा काफी लडके और लडकी जिम करने आते है काल्पिनिक नाम अनन्या शर्मा नाम की युवती ने कुछ दिन जिम करने के बाद जिम संचालक अपनी तरफ आकर्षित करने लगी युवती ने जिम संचालक युवक के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के साथ ही जिम संचालक युवक से शादी का प्रस्ताव भी दिया, लेकिन जिम संचालक युवक के शादी करने से इंकार करने पर आरोपित युवती ने अपनी मां के साथ मिलकर जिम संचालक युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी.
जिम संचालक युवक से 5 लाख रुपये की मांग की गई. जब युवक को कोई रास्ता नजर नही तो जिम संचालक बुधवार शाम थाना कनखल पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई.जिम संचालक युवक ने पुलिस को सारी चैटिंग भी दिखाई, जिसमें युवती और उसकी मां उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे. मामले की जांच करने पर मालूम हुआ कि मां-बेटी पहले भी कई लोगों को इसी तरह जाल में फंसाकर पैसा ऐंठ चुकी हैं. बताया जा रहा है कुछ समय पूर्व थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ इसी तरह की रिपोर्ट दर्ज करा कर उससे 2 लाख रुपये ऐंठ लिए थे.थाना प्रभारी निरीक्षक कनखल नरेश राठौर ने बताया कि इस मामले में पीडि़त युवक की तहरीर पर बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मां फरार है दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया