हरिद्वार, पटवारी और एई-जेई पेपर लीक मामले फरार चल रहे संजय धारीवाल ने पुलिस से बचने के लिए जिला कोर्ट में सरेंडर करने का प्रार्थना पत्र दिया है जिसकी सूचना मिलते ही एसआईटी की टीम सतर्क हो गई है संजय धारीवाल पर 50000 का इनाम है जो लंबे समय से फरार चल रहा है वही पुलिस उत्तर प्रदेश से ले गए उत्तराखंड तक कहीं जगह दबिश दे चुकी है लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा
मिलि जानकारी अनुसार धारीवाल गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रहा है। हाईकोर्ट से भी उसे राहत नहीं मिली है। अब उसने अधिवक्ता को कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थनापत्र दिया है। हालांकि, न्यायालय में सरेंडर का प्रार्थनापत्र दाखिल होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। अब एसआईटी ने कोर्ट की निगरानी बढ़ा दी है। एसआईटी धारीवाल के सरेंडर होने से पहले उसे दबोचना चाहती है। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।