हरिद्वार, बाबा रामदेव ने हर की पौड़ी पर शुरू किया सन्यास दीक्षा समोरह वही इसमें बाबा रामदेव के साथ आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल रहें पतंजलि में संन्यास दीक्षा का आज अंतिम दिन है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। RSS प्रमुख मोहन भागवत यहां पहुंचे हैं वह भावी संन्यासियों को आशीर्वाद दे रहे हैं। इस बीच घाट के किनारे चल रहे समारोह में कई लोग भी शामिल हुए। मोहन भागवत सहित मौके पर मौजूद हजारों लोगों ने जयकार लगाया।
मिलि जानकारी अनुसार योगगुरु बाबा रामदेव ने 100 युवा सन्यासी बनाने का अपना संकल्प पूरा करने का कार्यक्रम हरिद्वार में हरकी पैड़ी के ठीक सामने स्थित वीआईपी घाट में वैदिक परंपराओं के अनुसार शुरू किया। ब्रह्मचारी श्वेत वस्त्र धारण करके गंगा तट पर पहुंचे जहां बाबा रामदेव और ब्रह्मचारी युवाओं का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया
स्वामी रामदेव ने कहा कि हम सनातन धर्म के पुराधाओं की शृंखला तैयार कर महर्षि दयानन्द के स्वप्न को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि पतंजलि के माध्यम से स्वास्थ्य एवं शिक्षा का बहुत बड़ा आंदोलन चलाया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि गुरुकुलम्, आचार्यकुलम्, पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के माध्यम से शिक्षा क्रांति का शंखनाद हो गया है। इस कार्य में पतंजलि के संन्यासियों की भूमिका अहम रहेगी
वहीं, आज शाम 4 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पतंजलि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे।