दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, दबोचे गये तीन आतंकी

0
156

शनिवार को दिल्ली पुलिस ने खालिस्तान आंदोलन के तीन संदिग्ध समर्थकों को किया है जो कथित रूप से उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में निशाना बनाकर हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. तीनों गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी मोहिंदर पाल सिंह , पंजाब निवासी गुरतेज सिंह और हरियाणा निवासी लवप्रीत सिंह के रूप में की गई है. आरोपियों से तीन पिस्तौल और सात कारतूस भी बरामद की गई है.

मिलि जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त के मुताबिक मोहिंदर पाल सिंह की गतिविधियों के बारे में स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि वह उत्तर भारत में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की एक टीम इसकी निगरानी कर रही थी। 15 जून को हस्तसाल के पास मोहिंदर को गिरफ्तार कर लिया। इसने खुद को मूलत: जम्मू कश्मीर के बारामूला स्थित दीवानबाग का रहने वाला बताया। इसके निशानदेही पर अन्य दो आरोपियों को कैथल और मनसा से गिरफ्तार कर लिया। कि उनका खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के विदेश में बैठे आकाओं से संबंध हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रायोजित खालिस्तानी आतंकवादियों के निर्देश पर वे हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here