अहमदाबाद कि एक केमिकल कंपनी मे आग लग गई आग ने विकराल रूप ले लिया है मौके पर पहुची दमकल कि 15गाड़िया आग भुजाने मे लगी है लेकिन आग पर अभी क़ाबू नही पाया गया है गुजरात के आनंद जिले में रविवार की सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर दमकल की 15 गाड़ियों को भेजा गया है. आग बुझाने का काम जारी है लेकिन आग इतनी भयानक है कि उस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. अभी तक इस बात की भी जानकारी नहीं मिली है कि फैक्ट्री के अंदर कोई मौजूद था या फिर नहीं.
जानकारी के मुताबिक गुजरात के आनंद जिले में लोग जब सो रहे थे तभी उन्हें वहां मौजूद एक केमिकल फैक्ट्री में आग की लपटे दिखाई दीं. देखते ही देखते आग बढ़ गई और उसने पूरी केमिकल फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग की खबर सुनते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई. इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं