उत्तराखंड, खराब मौसम के चलते केदारनाथ मंदिर यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक बढ़ी बर्फबारी का असर

0
26

हरिद्वार , उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है वही लगातार यात्रियों का आना जाना लगा हुआ है जिसको लेकर पंजीकरण लगातार जारी है फिलहाल पहाड़ों पर मौसम खराब चलते बर्फबारी हो रही है वही बारिश और तूफान भी चलने के आसार हैं जिसको देखते हुए केदारनाथ धाम के यात्रा पर 3 मई तक पंजीकरण पर रोक लगा दी है इसके बाद मौसम को देखते हुए पर्यटन विभाग आगे की तिथि जारी करेगा.

मिलि जानकारी अनुसार मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ और दिन के लिए धामों पर मौसम का अलर्ट जारी किया गया है, जिसको देखते हुए रजिस्ट्रेशन रोके जाने की अवधि बढ़ा दी गई है. अपर आयुक्त प्रशासन गढ़वाल नरेंद्र सिंह कुरियाल के मुताबिक केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है

अपर आयुक्त प्रशासन गढ़वाल व अपर मुख्य कार्य अधिकारी चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि केदारनाथ धाम में बर्फबारी और खराब मौसम के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से सिर्फ केदारनाथ धाम का पंजीकरण पंजीकरण तीन मई तक रोका का गया है। इस दौरान आनलाइन और भौतिक पंजीकरण नहीं होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here