उत्तराखंड, अंकिता भंडारी हत्या कांड मे पुलीस की बडी कार्रवाई पुलकित आर्य की संपति होगी जब्त

0
43

हरिद्वार, अंकिता भंडार हत्याकांड जो इस वक्त चर्चित बना हुआ है इस कांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्या की 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति पुलिस कुर्क करने वाली है पुलकित आर्य की ये संपत्ति पौड़ी और हरिद्वार जिले में है. पुलिस ने बताया कि जिस संपत्ति को पुलिस कुर्क करने जा रही है, वो उसने अवैध तरीके से अर्जित की थी.

मिली जानकारी अनुसार पौड़ी एसएसपी श्वैता चौबे के मुताबिक पुलिस ने जांच के दौरान पुलकित आर्य की अवैध संपत्ति की पड़ताल भी की थी. इस दौरान सामने आया कि हरिद्वार और पौड़ी जिले में पुलकित आर्य ने अवैध तरीके से करीब 2.82 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की है, जिसकी रिपोर्ट बनाकर पौड़ी और हरिद्वार के जिलाधिकारियों को भेजी गई है.

नैनीताल हाईकोर्ट ने चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या के नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट कराने पर फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले में सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। वहीं, अगली सुनवाई के लिए तीन सप्ताह बाद की तिथि नियत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here