हरिद्वार, देश के लिए कितनी शर्मनाक बात है जो अपनी जान से ज्यादा कीमती मेडल आज खिलाड़ी गंगा में प्रभावित करने के लिए हरिद्वार पहुंच हैं वही सरकार चुप्पी थामे बैठी हुई है क्यो ये बो खिलाड़ी है जिन्होंने खेल में जीत हासिल करने के बाद अपने देश का नाम रोशन किया था और इनका स्वागत जोर शोर से हुआ था वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इनका स्वागत किया था तो फिर आज ऐसा क्यों हो रहा है कि खिलाड़ी अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं
मिलि जानकारी अनुसार पिछले 45 मिनट से महिला पहलवानों को गंगा में पहुंचे हो चुके हैं। हालांकि, एक ऐसा भी पक्ष है कि जो महिला पहलवानों को ऐसा नहीं करने की अपील कर रहे हैं।
उधर, कांग्रेस ने महिला पहलवानों से अपील की है कि आप लोग अपने मेडल ना बहाए। अगर आप विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो दूसरे विकल्प अपनाएं। यह तरीका सही नहीं रहेगा। हम चाहते हैं कि आपको इंसाफ मिले।
हरिद्वार पहुंच चुकी महिला पहलवानों की आंखें नम है। साक्षी मलिक और विनेश फोगाट दोनों गंगा किनारे मौजूद हैं। दोनों महिला पहलवानों रोती हुईं नजर आ रही हैं।