रुड़की, युवक की मौत के बाद बवाल इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल गांव में धारा 144 लागू

0
95

हरिद्वार, रुड़की बेल्डा गांव में दलित युवक पंकज की मौत के बाद बवाल खड़ा हो गया परिजन पंकज के मृतक शरीर को लेकर कोतवाली जा रहे थे जिस को रोकने के लिए पुलिस ने प्रयास किया कुछ दूर वापस जाने के बाद ग्रामीणों में गुस्सा भड़क गया और उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें 2 इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए वहीं कई गाड़ियां आग के हवाले कर दी गई बवाल बढ़ने पर पुलिस ने पहले तो आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन हालात नियंत्रण में न आने पर लाठीचार्ज किया। देर शाम गांव की 10 किलोमीटर की परिधि में धारा 144 मौके पहुंचे आला अधिकारी टीम ने

मिलि जानकारी अनुसार रविवार रात सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित बेलड़ा गांव निवासी पंकज (35) बाइक से अपने गांव लौट रहा था। रात 11 बजे के करीब वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। सोमवार को युवक के परिजन और ग्रामीणों ने कुछ लोगों पर सरिये से हमला करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली घेर ली। दोपहर बाद लोगों ने पुलिस से धक्कामुक्की और हाथापाई भी की। पुलिस ने लाठियां फटकारकर किसी तरह लोगों को वहां से खदेड़ा तो लोग बेलड़ा गांव पहुंच गए। हाईवे जाम करने की आशंका के चलते भारी पुलिस बल भी वहां पहुंच गया। यहां ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें दो इंस्पेक्टर, एक दरोगा घायल हो गए। घायल पुलिस अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल राहा है नगर निगम चौक पर 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा। नगर निगम चौक पर धक्कामुक्की के दौरान एएसपी निहारिका तोमर के हाथ से एक महिला ने डंडा छीन लिया। इसे लेकर एएसपी और महिला के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने महिला को फटकारकर शांत किया। उधर, नगर निगम चौक पर जाम लग गया। इस बीच एसएसपी अजय सिंह, जेएम अभिनव शाह भी गांव पहुंचे और हालात की जानकारी ली। साथ ही कुछ ग्रामीणों से वार्ता की और शांति बनाए रखने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here