उत्तराखंड, केदारनाथ में यात्रियों के साथ मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
हरिद्वार, चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री में लगातार भक्तों की भीड़ शुरू हो जाती है जिसके चलते लाखों-करोड़ों लोग चार धाम की यात्रा करने दूर-दूर से आते हैं वहीं उत्तराखंड में एक शर्मनाक घटना सामने आई थी जिसमें खच्चर संचालकों ने तीर्थयात्री के साथ लाठी डंडे से मारपीट की थी वहीं पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
मिलि जानकारी अनुसार दस जून को केदारनाथ धाम यात्रा के पैदल मार्ग में भीमबली के पास एक महिला तीर्थयात्री व अन्य श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया था, जिस पर पीड़ित महिला ने केदारनाथ दर्शन के बाद वापस लौटते समय 12 जून को कोतवाली सोनप्रयाग में शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिस पर पुलिस के स्तर से जांच के बाद मामला दर्ज किया गया था।
जेल भेजे गए आरोपियों में अंकित सिंह, संतोष कुमार व रोहित कुमार सभी निवासी ग्राम आसो, जयकण्डी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग के साथ ही गौतम पुत्र आनन्द लाल निवासी ग्राम जाखन भरदार, थाना रुद्रप्रयाग शामिल है, जबकि एक आरोपी नाबालिग पर भी कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक डाँ विशाखा ने कहा कि सभी शांति व्यवस्था बनाए रखें व भ्रामक खबरें न फैलाएं।