दिल्ली,तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार 21 कैदी घायल

0
39

हरिद्वार, दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक बार फिर से हुई गैंगवार जिसमें 21 कैदी घायल बताए जा रहे हैं जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

मिलि जानकारी अनुसार तिहाड़ जेल में अब तक कई बार गैंगवार हो चुकी है जेल चारों तरफ से कैमरे की निगरानी में है जिसस जेल में होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखी जाए है कुछ दिन पहले भी कैंदियों ने नूकीले रॉड से टील्लू ताजपुरिया को गोद-गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिसने भी इस हत्या की सीसीटीवी फूटेज देखा उसके रोगटे खड़े हो गए। इनमें जनरल वार्ड, स्पेशल सिक्योरिटी वार्ड व हाई रिस्क सिक्योरिटी वार्ड शामिल हैं। कुल 975 कैमरों से जेल की निगरानी की जा रही है। साथ ही 80 अधिकारियों के अलावा एक हजार से अधिक जेलकर्मी तैनात हैं।

जेल प्रसाशन से मिली जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल संख्या-8 में कैदी आपस में भिड़ गए। इस दौरान मारपीट में कई कैदियों ने खुद को घायल कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here