हरिद्वार, युवक की गोली मारकर हत्या पिता ने दोस्त पर कराया मुकदमा दर्ज

0
54

हरिद्वार, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर पर स्थित राज्य कर विभाग की चेकपोस्ट के पीछे रजवाहे की पटरी के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई मृतक के पिता ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है

मिलि जानकारी अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर पर स्थित राज्य कर विभाग की चेकपोस्ट के पीछे कल देर रात एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव उल्हेड़ा जा रहा था इस दौरान किसी ने युवक को गोली मार दी अंधेरा काफी होने के कारण लोगों ने गोली कि आवाज तो सुनी पर कोई दिखाई नहीं दिया जिसके बाद वहां से जा रहे राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची कोतवाली मंगलौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया
वहीं मृतक के पिता ने बताया कि अमन और उसके बेटे आकाश की गहरी दोस्ती थी। अक्सर दोनों साथ रहते थे। शुक्रवार की रात को भी दोनों साथ देखे गए थे। आरोपित हत्या करने के बाद से फरार है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि इस संबंध में छानबीन की जा रही है। साथ ही उसका मोबाइल फोन भी बंद है। अभी तक हत्या की वजह पता नहीं लग पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here