हरिद्वार,देवभूमि भैरव सेना संगठन की बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें हिंदू युवाओं को जोड़ा गया

0
16

हरिद्वार,कल दिनांक 19 जुलाई दिन बुधवार को देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार की एक बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें हिंदू युवाओं को जोड़ा गया देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार विधानसभा प्रमुख दिवाकर भाई को बनाया गया युवा मोर्चा की टीम में मणि चौहान जी को जिला उपाध्यक्ष सागर चौहान को जिला उपाध्यक्ष दीपक साहनी को संगठन मंत्री अमन चौहान जी को जिला महामंत्री प्रियम बब्बर जिला मंत्री विक्की प्रजापति जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान जी को शहर मंत्री सुनील चौहान संगठन मंत्री नए सदस्य के रूप में आकाश कुमार अजय कुमार कमल शर्मा विक्की कुमार महिमा शर्मा आशीष कुमार राजा माने सार सोनू कुमार संकित ग्रोवर राहुल कुमार अनुराग कुमार इन सभी युवा लोगों को देवभूमि भैरव सेना संगठन की सदस्यता दिलाई गई वह पदाधिकारियों की घोषणा की गई सभी संगठन के लोगों ने ताली बजाकर इनका स्वागत किया और सभी संगठन के पदाधिकारियों ने प्रवक्ता के रूप में अपनी अपनी बात रखी जिसमें जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने सबसे पहले ज्वालापुर के गोयल परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक दुर्घटना में मृत्यु और चमोली जिले में करंट से 16 व्यक्तियों की मृत्यु पर और एक जांबाज दरोगा की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सभी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी कि भगवान भोलेनाथ गंगा माई इन सभी को अपने चरणों में स्थान दे उसके बाद

पाहवा जी ने कहा कि हमारा देवभूमि भैरव सेना संगठन निरंतर प्रयास करता चला आ रहा है कि हरिद्वार धर्मनगरी है इसकी मर्यादा बनी रहे हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हरिद्वार को हिंदू जिला घोषित कराने के लिए जितना चाहे संघर्ष करना पड़े हम करेंगे हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है इसके मान सम्मान के लिए हमें कहीं से कहीं तक जाना पड़े तो हम जाएंगे हमारा उद्देश्य है कि हरिद्वार धर्मनगरी नगर निगम क्षेत्र से मांस अंडा शराब को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करा कर धर्म नगरी की मर्यादा को बरकरार रखा जाएगा अनैतिक कार्य हरिद्वार धर्मनगरी के अंदर नहीं होंगे जिसमें प्रवक्ता के रूप में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान जी द्वारा कहा गया है कि मैं और

मेरी पूरी टीम धर्म नगरी की मर्यादा के लिए सड़कों पर संघर्ष जारी रखेगी और धर्म नगरी की मान मर्यादा के लिए पूरी टीम व पूरा संगठन हमारे जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा जी के साथ हैं तन मन धन से हमेशा साथ खड़ा है अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए हमेशा हम संघर्ष करते रहेंगे बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा कार्यकारणी जिला अध्यक्ष विक्की चौहान जी जिला महामंत्री अनिल सैनी जी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौहान जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी जिला उपाध्यक्ष विशु चौहान शहर अध्यक्ष बक्शी चौहान जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव जी शहर मंत्री संजय मेहरा जी पंकज शर्मा जी विजेंद्र पवार जी सोनू कुमार प्रिंस राजपूत आदि सभी संगठन से जुड़े नई टीम को बहुत-बहुत बधाई जय श्री राम हर हर महादेव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here