हरिद्वार,रुद्रपुर दोहरे हत्याकांड से दहल गया। यहां दंपति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। दोनों कि धारदार हथियारों से हत्या कि गई घटना के दौरान जो भी सामने आया आरोपी उस पर भी चाकू से बार करता गया वही विरोध कर रही महिला की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। डबल मर्डर की ये घटना उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर 7 आजाद नगर की है। इस घटना के बाद रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिलि जानकारी अनुसार स्थानीय लोग जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. मृतक संजय यादव मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले थे और रुद्रपुर में अपनी पत्नी के साथ उसी के घर पर रह रहे थे. बीती रात अचानक नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस आया और तेज धारदार हथियारों से सोनाली और उसके पति संजय यादव पर हमला कर दिया चीख-पुकार की आवाज सुनकर क्षेत्रवासी भी इकट्ठा हो गए वहीं भीड़ इकट्ठा देख आरोपी चाकू लहराता हुआ घर से फरार हो गया सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति भी दिखाई दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि बुधवार देर रात थाना पुलिस को डबल हत्याकांड की सूचना मिली थी. जांच में पुलिस टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.