हरिद्वार, उत्तराखंड उधम सिंह नगर में आज एसटीएफ की टीम ने अवैध असला बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं आरोपी उत्तराखंड से असल बनाकर यूपी हरियाणा पंजाब तक सप्लाई करते थे दोनो आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे
मिलि जानकारी अनुसार एसटीएफ और पुलिस ने बाजपुर दोराहे पर रेड करते गुच्छन नामी शख्स को वहां अवैध हथियारों की बड़ी फैक्ट्री के साथ गिरफ्तार किया, दोनों ही गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह उत्तराखंड में बड़ी मात्रा में हथियार बनाकर हरियाणा पंजाब और समूचे उत्तर प्रदेश में बड़ी तस्करी करते आ रहे थे। पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों ही अपराधियों के खिलाफ रामपुर में अवैध हथियारों की तस्करी व हथियार बनाने के मुकदमे पंजीकृत हैं।