हरिद्वार ,बैरागी कैंप मे आया पानी लोगो को देख हुई हैरानी

0
125

हरिद्वार, उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते एक बार फिर नदी नालों ने रूद्र रूप ले लिया है ऋषिकेश के निचले इलाकों में कई घर पानी की चपेट में है चंद्रेश्वर नगर में भारी जलभराव से कई घरों में लोग फंस गए। जल पुलिस और आपदा राहत दल के जवानों ने लोगों को गले तक भरे पानी से रेस्क्यू किया। वही एसएसपी दिलीप कुमार ने स्वयं मोर्चा संभाला हरिद्वार के बैरागी कैंप में पानी का जलस्तर देख हर कोई हैरानी में है

मिलि जानकारी अनुसार हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा का विकराल रूप देखकर लोग दहशत में आ गए। ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसके चलते तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को स्थानीय प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

उधर, हरिद्वार में दोपहर दो बजे गंगा का जलस्तर 295.70 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान से 1.70 मीटर ऊपर है। गंगा में पानी भी 373130 क्यूसेक छोड़ा जा रहा है।

इसके चलते बैरागी कैंप, सती, बजरी बस्ती समेत कई इलाकों में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है। बाहर से जल भराव वाले क्षेत्र में किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। जल पुलिस की कई टीमें जल भराव वाले क्षेत्र में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here