जनपद हरिद्वार में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के उड़न दस्ते ने 6 दिन में 20 महाविद्यालयो में छापे मारे

0
133

हरिद्वार,श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी तथा परीक्षा नियंत्रक श्री वी पी श्रीवास्तव के आदेशानुसार उड़न दस्ते का गठन किया गया था, जिसमें राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी से संयोजक के रूप में प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार, सदस्य के रूप में डॉo कुलदीप चौधरी, डॉo संजीव कुमार राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला तथा नरेंद्र नगर महाविद्यालय से डॉo आराधना सक्सेना की टीम को नियुक्त किया गया था l उन्होंने अपने सघन निरीक्षण में 6 दिन में 20 महाविद्यालयो में छापे मारे तथा छात्रों का गहन रूप से निरीक्षण किया, जिनमें राजकीय महाविद्यालय

भूपतवाला,राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी, कुंवर प्रभा पीजी कॉलेज लालढांग, एस एम जे एन पीजी कॉलेज हरिद्वार, पायलट बाबा कॉलेज जगजीतपुर, एचईसी कॉलेज जगजीतपुर, फेरूपुर डिग्री कॉलेज, रूबराज डिग्री कॉलेज शाहपुर, आशा देवी डिग्री कॉलेज भोगपुर, हर्ष पीजी कॉलेज रायसी, प्रहलादपुर डिग्री कॉलेज लक्सर में छापा मारा l वही रुड़की मंगलौर रोड पर आने वाले महाविद्यालय में उड़न दस्ते ने रामानंद इंस्टीट्यूट ज्वालापुर, पृथ्वीराज चौहान पीजी कॉलेज रोहालकी, कुंती नमन कॉलेज रुड़की, अरिहंत कॉलेज रुड़की, राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर, राजकीय महाविद्यालय मंगलौर, चमन लाल डिग्री कॉलेज लंढोरा, अपेक्स कॉलेज लंढोरा, विद्या विकासिनी कॉलेज नारसन, आरएमपी कॉलेज नारसन आदि में सघन निरीक्षण किया।
उड़नदस्ते के संयोजक प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि कुछ प्राइवेट कॉलेजों ने द्वितीय व तृतीय मंजिल पर सीटिंग अरेंजमेंट कर रखा है जिससे सघन निरीक्षण करने में समस्या होती है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए इसकी शिकायत संयोजक कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रण को करेंगे सभी परीक्षाएं प्रथम फ्लोर या ग्राउंड फ्लोर पर ही होनी चाहिए ताकि आसानी से वहां पर उड़नदस्ता जांच पड़ताल व निरीक्षण कर सके और नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न करायी जा सके। साथ ही इस बारे में जब फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने कहा तो सभी ने कहा कि हमने फर्स्ट अथवा ग्राउंड फ्लोर पर लैब एवं एडम ऑफिस बना रखा है जिसके कारण हमें परीक्षाएं सेकंड अथवा थर्ड फ्लोर पर करानी पड़ती है ऐसा सभी ने अपनी दलील दी l विश्वविद्यालय परीक्षा निरंतर चल रही हैं एवं परीक्षाएं संपन्न होने तक टीम द्वारा सघन निरीक्षण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here