हरिद्वार,उत्तरकाशी धराली गांव के पास यूटिलिटी वाहन अचानक पलट कर 50 मीटर नीचे खाई में गिर गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होते ही चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनते ही ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए दौड़े बस मे 17 बच्चे बताए जा रहे है इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आपातकालीन नंबर 108 को फोन कर एंबुलेंस उपलब्ध कराई कुछ बच्चों को चोटें आई है। जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। स्कूल जा रहे सभी बच्चे बनाल पट्टी के थानकी और भानी गांव के हैं। हादसे के बाद से बच्चे डरे हुए हैं।