हरिद्वार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे देहरादून में उनका भव्य स्वागत हुआ। आज यहां रात्रि विश्राम के बाद वह कल शनिवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे।आठ अक्तूबर को बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे।
मिलि जानकारी अनुसार सात अक्टूबर को एफआरआइ (FRI) में आयोजित पुलिस साइंस कांग्रेस में पहुंच रहे गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गृह मंत्री के कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। प्रस्तावित बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त उक्त चारों राज्यों से दो-दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भाग लेंगे। इस बैठक में उत्तराखंड के कई ज्वलंत मुद्दों व विकास कार्यों पर चर्चा होगी।