उत्तराखंड, फर्जी रजिस्ट्री बाड़े में मुख्य आरोपी की जेल मे मौत

0
54

हरिद्वार, फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के मुख्य किरदार केपी सिंह की सहारनपुर जेल में आज के दिन मौत हो गयी। देहरादून में जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री मामले से सुर्खियों में आये केपी सिंह को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक केपी सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। दून के एसएसपी अजय सिंह ने सहारनपुर जेल में केपी सिंह की मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि केपी सिंह की हार्ट अटैक से मौत हुई। अभी तक फर्जी रजिस्ट्री मे तीन लोगो की मौत हो चुकी है इस मामले दो लोगों को शराब पीने से मौत भी वही एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जब इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस छानबीन के लिए पहुंची पता चला कि इन तीनों की मौत का पोस्टमार्टम भी नहीं किया गया और सभी का अंतिम सूचना कर दिया गया वही एक बार फिर केपी सिंह की मृत्यु के बाद एक सवालिया निशान खड़ा हो गया है

मिलि जानकारी अनुसार केपी सिंह के ऊपर कई फर्जी रजिस्ट्री मे मुकदमे दर्ज हैं पिछले दिनों पुलिस केपी सिंह को बी वारंट पर देहरादून लेकर आई थी। इसके बाद उसे वापस सहारनपुर जेल भेज दिया गया था। केपी सिंह कई बड़ी जमीनों के फर्जीवाड़े में शामिल रहा है। उसका गठजोड़ फर्जीवाड़े में शामिल देहरादून के वकील कमल वीरमानी से था।

इस मामले में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमे से केपी सिंह भी एक था। पिछले दिनों जब केपी सिंह की देहरादून पुलिस ने तलाश शुरू की थी तो वह नाटकीय ढंग से पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था। केपी के खिलाफ सहारनपुर में भी मुकदमा दर्ज था। जबकि वह देहरादून के दो मुकदमों में नामजद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here