हरिद्वार, उत्तरी हरिद्वार रानी गली मे एक महिला की लाश कमरे से बरामद हुई जिसकी खबर पूरे क्षेत्र की सनसनी बन गई वही महिला की हत्या क्यों की गई इसकी जानकारी के लिए पुलिस छानबीन मे लगी हुई है
मिली जानकारी अनुसार आज उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के रानीगली मे रहने वाला महेश टेलर का काम किया करता था वही महेश के दो बेटे है जिसमे छोटा बेटा हॉस्टल में रहता है और दूसरा बेटा अभय कॉलेज गया था इस दौरान जब बड़ा बेटा अभी अपने घर आया तो उसने देखा कि बाहर से कुंडी लगी हुई है यह देख उसने जब कुंडी खोली तो उसकी आंखें खुली खुली रहेगी उसने अपनी मां को जमीन पर मृत पड़े हुए देखा मैं सैनिक पत्नी ममता सैनी के मुंह और नाक से खून निकल रहा था वही बराबर में एक चुनी पड़ी हुई थी इस हालत में देखते हुए अभय सैनी ने अपने पिता महेश सैनी को फोन किया और माता को सिविल अस्पताल ले कर पहुंचे जहां डॉक्टर ने ममता सैनी को मृत घोषित कर दिया वही मौके पहुंचे आला अधिकारी एसएसपी प्रमेद्र डोबाल कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि लूट के एंगल से जांच की जा रही है