हरिद्वार, आज गुरू राम राय पब्लिक स्कूल मे हर साल की तरह इस साल भी एनुअल डे सेलिब्रेशन 2023 मनाया गया वही मुख्य अतिथि केके गुप्ता जी रहे इस दौरान उदासीन अखाड़े से आए श्री राघवेन्द्र जी और अन्य गुरुओं ने गुरू राम राय पहुंचकर बच्चो को आशीर्वाद दिया और जीवन मे पढ़ाई कर आगे बढ़ने को कहा स्कूल के सभी छात्रों ने आज सेलिब्रेशन डे पर रामायण दृश्य , शिव विवाह, गीत नाटक आदि प्रस्तुत किए
मुख्य अतिथि शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता जी ने स्टेज पर पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित किए इस दौरान उन्होंने बच्चो को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन किया वही उन्होंने माता पिता और स्कूल टीचर सभी का धन्यवाद कहा उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा दोनो के विषय मे बात कही उन्होने कहा कि कुछ बच्चे पढ़ाई करने के बाद आगे चलकर देश की सेवा करना या पुलिस डॉक्टर बनना चाहता है तो बच्चों को बो ही पढ़ाई करनी चाहिए जिसमें उसकी रुचि हो आजकल सोशल मीडिया पर भ्रमित खबरें दिखाई जा रही है वीडियो देखने के बाद बच्चा गुमराह हो जाता है अतः ऐसी सोशल मीडिया की खबरों को बच्चे ना देखा करें सोसल मीडिया मे आ रही भ्रमित खबरों से बच्चे
श्री राघवेन्द्र जी ने स्कूल मे हुई दौड़ और मेडीकल टीम मे उपस्थित रहे बच्चो और टीचर को मेडल पहनाकर उन्हे सम्मानित किया उन्होंने कहा इस कार्यक्रम मे टीचरों का भी योगदान रहा इसके बाद उन्होंने संतों से लेकर सरकार तक सभी की तारीफ की इस प्रोग्राम को सफल करने में इन टीचरों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा वही प्रधनाचार्य सचिन जोशी अनील कोठारी शुभम शर्मा ,बेलवाल , रेखा खंडूरी लक्ष्मी रावत शालिनी मिश्रा इंदु शर्मा निधि भंडारी वंदना नामदेव सीमा रानी सलोनी चौधरी ,मधु राठी , राज वर्मा, मीनाक्षी मस्तवाल,