हरिद्वार , कनखल थाना क्षेत्र के वाल्मीकि बस्ती में नए साल के दिन युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की हत्या का कारण विधवा चाची से अवैध संबंध व संपत्ति मुख्य वजह बनी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।जानकारी के मुताबिक 01जनवरी को बाल्मिकी बस्ती थाना कनखल निवासी श्रीमती संयोगिता पत्नी स्व जितेन्द्र ने अपने बेटे यश उर्फ कृष उम्र 17 वर्ष की हत्या के सम्बन्ध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर खुलासे के लिए टीमें गठित की
मिली जानकारी अनुसार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि एक जनवरी की दोपहर बैरागी कैंप में गंगा किनारे 17 वर्षीय यश उर्फ क्रिश का शव मिला था। सिर में गहरे घाव मिले थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई थी। अभियुक्त अमित कटारिया को जगजीतपुर क्षेत्र से उस वक्त पुलिस ने पकड़ लिया जब वह मृतक के फोन और घटना के दिन पहनी गई खून से सनी टी शर्ट को लेने के लिए जा रहा था।
पुलिस की सख्ती के चलते आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया कि उसके यश की मां से अवैध संबंध थे और यश इसका विरोध करता था। इसके चलते 31 जनवरी की रात वह उसे शॉपिंग करने के बहाने अपने साथ लेकर गया। फिर उसे शराब पिलाने के बाद कनखल बैरागी कैंप लाकर गला दबाकर हत्या कर दी। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सीओ सिटी जूही मनराल, प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा व०उ०नि बबलू चौहान, उ०नि भजराम चौहान, उप निरीक्षक कमलकांत रतूड़ी, उ०निरी धनराम शर्मा, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, हेड कां० रविंद्र तोमर, कां० मनीष रावत, कां० बलवंत सिंह, कां० सत्येंद्र सिंह, कां० उम्मेद सिंह, कां० अरविंद नौटियाल, कां० मंजू सैनी शामिल रहे।