हरिद्वार ,आज के कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ कुलदीप चौधरी ने महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं, प्राध्यापक एवं कर्मचारियों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलायी। राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ कुलदीप चौधरी ने लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता के बारे में छात्र छात्राओं को समझाया। आज के कार्यक्रम वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरुर डालेंगे हम विषय पर महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को जागरुक करते हुए कहा भारत को विकसित और समृद्ध देश बनाने के लिए हर नागरिक को वोट जरुर डालना चाहिए।मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है , शिक्षित युवा ही देश की दशा और दिशा दोनों को बदल सकता हैं इसलिए आवश्यक है कि लोकतंत्र में अधिक से अधिक लोग मतदान करें एवं अच्छी सरकार को चुने।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा,डॉ सुनीता बिष्ट,डॉ सुमन पांडे और कर्मचारियों में शशिधर उनियाल, श्रीमती पूनम, कुलदीप, सूरज, आदि मौजूद थे व छात्र छात्राओं में सलोनी, गुलफाम, रेनू आदि उपस्थित थे।