हरिद्वार, भैरव सेना प्रमुख मोहित चौहान और हिमांशु राजपूत पर अवैध वसूली को लेकर पहले ही दो मुकदमे दर्ज हैं इसके बाद आज एक बार फिर ज्वालापुर के व्यापारी ने दोनों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा कराया वहीं कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी हो सकती है
मिली जानकारी अनुसार संजय गोयल निवासी कटहरा बाजार ने तहरीर देकर बताया कि आरके एंक्लेव के पास आर्यनगर ज्वालापुर में उनकी संपत्ति है। जहां उन्होंने निर्माण करने के लिए HRDA हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराया था। इसके बाद भवन का निर्माण शुरू करवा दिया। निर्माण स्थल पर पिछले कुछ दिन पहले मोहित चौहान और हिमांशु राजपूत अपने सार्थियों के साथ उनके पास आए। दोनों ने खुद को भैरव सेना का पदाधिकारी बताते हुए भवन निर्माण को अवैध कहकर 10 हजार की रकम मांगी।आरोप है कि पैसे न देने पर एचआरडीए से भवन को सील कराने की धमकी दी। गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की। इसके बाद दोनों मौके से निकल गए और अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसे पहले भी इन दोनो के नाम कनखल थाने मे मुकदमा दर्ज है ये मामला भाजपा नेता अमित चौहान ने कराया था वही तीसरा मुकदमा विजिलेंस के अधिकारी मनोज कुमार ने कराया था कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी मोहित चौहान, हिमांशु राजपूत के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।