बहुजन समाज पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल को इसके लिए पार्टी व बसपा के कार्यों से जुड़े कार्यकर्ताओं को पैनल तैयार करते समय प्राथमिकता देने को कहा है। साथ ही उन्होंने संगठन में एक बड़ा बदलाव करते हुए उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी व सहप्रभारी को बदल दिया है। अब सुरेश आर्य पार्टी के प्रदेश प्रभारी और रमेश गौतम सहप्रभारी होंगे।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिशपाल ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पार्टी अपने बूते चुनाव लड़ेगी। हर सीट के लिए पार्टी ने दो से तीन नाम का पैनल तैयार किया है। उन्होंने कहा कि यह पैनल अब बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही बसपा अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देगी।