उत्तर प्रदेश, भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री संजीव बालियान की गाड़ी पर पथराव 10 से ज्यादा कार्यकर्ता चोटिल

0
62

हरिद्वार,यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में शनिवार रात को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के काफिले की गाड़ियों पर कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। पथराव में गाड़ियों में बैठे 10 से ज्यादा कार्यकर्ता चोटिल हो गए हैं। वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस बल आरोपियों के किया जा रहा है चिन्हित

मिलि जानकारी अनुसारमुजफ्फरनगर जनपद में खतौली क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर गांव में चुनावी सभा के दौरान कुछ युवकों ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के काफिले की गाड़ियों पर पथराव किया। पथराव में 10 से अधिक कार्यकर्ता चोटिल हो गए हैं। शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे गांव में चुनाव की सभा चल रही थी। सभास्थल के पास ही भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के काफिले की गाड़ियां खड़ी थीं। इस दौरान कुछ युवक पहुंचे और खड़ी गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। इससे गांव में भगदड़ मच गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने कहा कि विपक्ष साजिश रच रहा है। भाजपा ने विकास कार्य कराए हैं। अगर विपक्ष में दम है तो मर्यादा में रहकर चुनाव लड़ें और जनता को अपनी वोट के दम पर फैसला करने देना चाहिए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here