हरिद्वार, आजकल नीचे से लेकर ऊपर तक सभी सरकारी ऑफिस में कर्मचारी लगातार रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं वहीं सरकार भी इन सभी को लेकर चिंतित है और कई बार तो सरकारी कर्मचारी जेल भी जा चुके हैं लेकिन उसके बाद भी भ्रष्ट कर्मचारियों के हौसले बुलंद है वही आज सीबीआई ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार
मिली जानकारी अनुसार सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर सहायक अभियंता, सीपीडब्ल्यूडी, देहरादून के विरुद्ध मामला दर्ज किया जिसमे आरोपी पर शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायतकर्ता को सीमाद्वार, देहरादून में आवासीय कॉलोनी के निर्माण कार्य को निर्बाध रूप से जारी रखने की अनुमति देने के लिए आरोपी ने उससे 5.50 लाख रु. की रिश्वत मांगने का आरोप है। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अभियंता को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी।