हरिद्वार, हर साल पहाड़ों की रानी मसूरी और तीर्थ नगरी हरिद्वार ऋषिकेश घूमने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं वहीं हर बार गंगा नहाते समय कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं वही आज एक बार फिर ऋषिकेश घूमने आए यूपी और नोएडा के युवक युवतियों गंगा में स्नान के दौरान युवक और युक्ति डूब गई वही 6 को बाहर निकाला गया एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है दोनों की तलाश जारी
मिली जानकारी अनुसार जानकारी के मुताबिक दिल्ली के आठ पर्यटक रविवार को ऋषिकेश घूमने आए थे। यह सभी लोग लक्ष्मणझूला क्षेत्र के मस्तराम बाबा घाट पर नहाने के लिए चले गए। नहाते समय दल के छह लोग गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगे।
दिल्ली निवासी सभी पर्यटक एक दूसरे के जानकार तथा आपसी मित्र हैं। गंगा में डूब कर लापता हुई महिला स्टेट बैंक की कर्मचारी बताई जा रही है। जबकि युवक नोएडा के किसी कॉलेज में पढ़ाई करता है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक रविंद्र सजवान ने बताया कि गंगा में डूबे दोनों पर्यटकों की तलाश की जा रही है। उनकी तलाश के लिए गोताखोर तथा डीप डायवर्स की मदद ली जा रही है। गंगा से रेस्क्यू किए गए चार पर्यटकों को एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।