उत्तराखंड, वनकर्मी और तस्करों के बीच मुठभेड़ एक के पैर में लगी गोली आरोपी गिरफ्तार

0
8

हरिद्वार, उत्तराखंड की पुलिस लगातार आरोपियों पर भारी पड़ रही है अभी कुछ दिन पहले देहरादून में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीन आरोपी की गिरफ्तार हुए थे वहीं आज पंतनगर में तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टांडा रेंज में लकड़ी तस्करों और वन विभाग की टीम में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान वन विभाग की टीम ने मौके पर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही वन विभाग ने वन तस्करों के कब्जे से एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में बेशकीमती लकड़ी बरामद की है

मिली जानकारी अनुसार टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि घटना आज सुबह की है जब वन विभाग को सूचना मिली कि लालकुआं के पास कुछ वन तस्कर लकड़ी काटकर एक वाहन को ले जा रहे हैं। इसके बाद वन विभाग और एसओजी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर तस्करों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान वन तस्करों ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर वन विभाग की जवाबी फायरिंग में कुख्यात वन तस्कर लखविंदर सिंह लक्कू निवासी बरहैनी बाजपुर उधम सिंह नगर के पैर में गोली लगी है, जिसको गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कर गया है। इसके अलावा घटना में शामिल दो अन्य तस्करों को भी वन विभाग ने मौके पर गिरफ्तार किया है। वन विभाग की इस कार्रवाई में आरोपियों के पास से पिकअप वाहन में भारी मात्रा में बेश कीमती सागौन की लकड़ी और एक बाइक बरामद के साथ ही मौके पर एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here