हरिद्वार, आज शाम के 5:30 बजे उस समय बस में चीख पुकार मच गई जब बस ऊंचे पुल से अनियंत्रित होकर दीनदयाल पार्किंग गेट पर पलट गई जिसमें 20 यात्री घायल हो गए मौके पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया बस मुरादाबाद डिपो की बताई जा रही है
पुलिस के मुताबिक बस में लगभग 35 से 40 सवारियां बैठी थीं। 20-25 यात्री घायल हो हुए है । घायलों को 108 एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। बस को बाहर निकलवाया जा रहा है।