हरिद्वार,उत्तराखंड के खटीमा मे महीला अपने खेत मे घास काट रही थी इस दौरान महीला को एक मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया मगरमच्छ ने महीला का हाथ पकड़ लिया जिसके बाद महीला को वह पानी मे ले जाने लगा जिसके बाद महीला ने उस पर दरांती से हमला बोल दिया जिसके बाद महीला ने अपनी जान बचाई
हमले से छटपटाए मगरमच्छ महिला का हाथ छोड़ दरांती मुंह में दबाए गहरे पानी में चला गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल महिला को खटीमा उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत सामान्य है।