कलकत्ता के कांड के बाद अब महाराष्ट्र मे दरिंदगी जमकर बबाल

0
48

हरिद्वार,ठाणे जिले के बदलापुर में आदर्शन स्कूल के वॉशरूम में दो चार साल की बच्चियों के साथ स्कूल के सफाईकर्मी ने यौन उत्पीड़न किया. इस घटना के बाद गुस्साए अभिभावकों ने पूरे जिले में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. आरोपी की पहचान अक्षय शिंदे के रूप में हुई है, जो एक थर्ड पार्टी कंपनी के जरिए स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर काम करता था। पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन अभिभावकों के दबाव में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

मंगलवार को बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय लोग स्कूल के गेट पर इकट्ठा हो गए और स्कूल की लापरवाही पर अपना गुस्सा व्यक्त किया. स्कूल प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम न उठाए जाने से अभिभावकों में नाराजगी है. गुस्साए लोगों ने रेल सेवा भी बाधित कर दी.

हजारों लोग बदलापुर में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है. मुंबई से रवाना होने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा जा रहा है, क्योंकि हजारों लोग रेलवे ट्रैक पर उतरकर रेल रोको प्रदर्शन कर रहे हैं.

डीसीपी सुधाकर पठारे ने शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद साढ़े तीन घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है. डीसीपी ने यह भी कहा कि अगर कोई शहर बंद या आंदोलन का आयोजन करता है, जिससे जांच में बाधा उत्पन्न हो सकती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले में पूरी सख्ती से काम कर रही है ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here