पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य धर्म रक्षा संघ के प्रदेश प्रवक्ता बने

0
16

सनातन धर्म के प्रति अटूट निष्ठा को देखते हुए पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य को धर्म रक्षा संघ के उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि श्री अग्निहोत्री जी भागवत प्रवक्ता के साथ-साथ एक अच्छे समाजसेवी भी हैं। प्रदेश अध्यक्ष मोहित शर्मा जी ने कहा कि श्री अग्निहोत्री जी कर्मठ और लगनशील हैं अपनी बात को रखने में बिल्कुल नहीं हिचकते हैं। धर्म के प्रति आप संवेदनशील हैं। प्रदेश महामंत्री प्रदीप अग्रवाल जी ने कहा श्री अग्निहोत्री जैसे अनुभवी,कर्मठ, समर्पित, ऊर्जावान, संगठन कर्ता एवं धार्मिक व्यक्ति की संगठन को अत्यन्त आवश्यकता है। धर्म रक्षा संघ के कार्यालय प्रभारी गोपाल शर्मा सहित आदि पदाधिकारियों ने श्री अग्निहोत्री जी के प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं। पंडित राजेश अग्निहोत्री जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सौरभ गौड़, प्रदेश अध्यक्ष मोहित शर्मा, प्रदेश महामंत्री प्रदीप अग्रवाल, कार्यलय प्रभारी गोपाल शर्मा सहित आदि पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि मैं संगठन को मजबूत करने का पूर्ण रूप से प्रयास करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here