किर्गिस्तान में आयोजित केटलबेल स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल लाने पर उदय भारत सिविल सोसाइटी ने धर्म नगरी हरिद्वार के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

0
21

किर्गिस्तान में आयोजित कैटल बेल स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में हरिद्वार की शालिनी सिंह और सरबजीत सिंह दिलावरी द्वारा हरिद्वार का मान बढ़ाने और देश के लिए मेडल लाने पर उदय भारत सिविल सोसाइटी के पदाधिकारीयों ने उन्हें सम्मानित किया। 12 देश से कुल 700 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण तथा 3 रजत पदक हासिल किए। धर्मनगरी हरिद्वार से शालिनी सिंह ने वेट कैटेगरी में बैथलोन, जर्क ,स्नैच, में गोल्ड मेडल और वही सर्वजीत सिंह दिलावरी ने बेथ लोन में सिल्वर मेडल हासिल कर देवभूमि उत्तराखंड का मान बढ़ाया। पार्टी की फाउंडर सदस्य हेमा भंडारी और अनिल सती ने कहा की देवभूमि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है पूर्व में भी सुरजीत सिंह दिलावरी और शालिनी सिंह मेडल लेकर आए हैं। कैटल बेल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि यह सेहत के लिए काफी लाभदायक है जोकि शरीर की हृदय शक्ति और लचीलेपन के लिए उपयुक्त खेल है। उदय भारत सिविल सोसाइटी उत्तराखंड सरकार से मांग करती है की राज्य में कैटल बेल को प्रोत्साहित किया जाए और इसे अन्य खेलों की तरह शामिल किया जाए ताकि अधिक से अधिक युवा इसे समझै कर इससे जुड़े। अजय पाठक और‌ नरेश शर्मा ने कहा की कैटल बेल जैसी प्रतियोगिताएं उत्तराखंड राज्यों में भी आयोजित होनी चाहिए ।
सर्वजीत सिंह दिलावरी ने हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया में जिम खोला हुआ है जहां वह छात्र-छात्राओं को काफी लंबे समय से प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं। उनको प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उदय भारत सिविल सोसाइटी जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर कैटल बेल को उत्तराखंड में लागू करने की मांग करेगी। इस अवसर पर हेमा भंडारी अनिल सती, नरेश शर्मा, अजय पाठक धीरज पीटर, शाहीन अशरफ, सगुप्ता बेगम, पवन कुमार मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here