हरिद्वार, रुड़की क्षेत्र के आईआईटी वह क्षेत्र जहां तमाम शहर के बच्चे अपना भविष्य बनाने के लिए पढ़ाई करते हैं और आए दिन लोगों के भीड़ भी वहां से चलती रहती है इस बीच कुछ समय पहले एक पत्रकार ने जिस्मफरोशी के धंधे को लेकर स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें वह सही साबित हुआ था जिसकी सूचना पुलिस को देगी आज शनिवार के दिन पुलिस ने छापा मारकर चार महिला को गिरफ्तार कर लिया वहीं अन्य महिला वहां से फरार हो गई
मिलि जानकारी अनुसार लंबे समय से आईआईटी रुड़की के बाहर कुछ महिलाएं जिस्मफरोशी के कारोबार से जुड़ी थीं। यहां रुकने वाले पुरुषों के लिए वह दाम तय करती थीं। इसे लेकर अमर उजाला ने स्टिंग ऑपरेशन भी चलाया था। बीते कुछ दिनों से आईआईटी के बाहर कोई महिला नहीं दिख रही थी। लेकिन अब एक बार फिर ये महिलाएं सक्रिय हो गईं। शनिवार को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चार महिलाओं को हिरासत में ले लिया। जबकि अन्य कुछ महिलाएं यहां से भाग गई।