पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान का कोरोना से निधन

0
122

पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन रविवार को निधन हो गया. चेतन चौहान को पिछले महीने की 11 तारीख को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बाद में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था. कोरोना वायरस संक्रमण के बाद चेतन चौहान की किडनी फेल हो गई थीं. चेतन चौहान की उम्र 73 वर्ष थी, सूत्रों के अनुसार चेतन चौहान के मुख्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, इसीलिए उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.
आपको बता दें कि इसके पहले जुलाई के महीने में चेतन चौहान की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि तब उन्हें थोड़ी सावधानी के साथ क्वारंटीन किया गया था लेकिन अब चेतन चौहान की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ती जा रही है. डॉक्टर्स के मुताबिक चौहान की हालात गंभीर बनी हुई है. चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक हैं और योगी सरकार में मंत्री भी हैं. 11 जुलाई को चेतन चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी, जिसके बाद उन्‍हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती करवाया गया था. चेतन चौहान के बारे में जानकारी पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेर आकाश चोपड़ा ने दी थी

चेतन चौहान के नाम है क्रिकेट का ये अनोखा रिकॉर्ड
चेतन चौहान के नाम एक और अनोखा रिकार्ड है वो दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने टेस्ट करियर में बिना शतक लगाए हुए ही 2 हजार रन बना दिए थे. ये रिकॉर्ड कई सालों तक उनके नाम बना रहा, हालांकि बाद में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 145 टेस्ट मैच खेलकर बिना शतक लगाए कुल 3184 रन बना दिए थे. चेतन चौहान ने अपने टेस्ट करियर में 16 अर्द्धशतक लगाए थे लेकिन वो कोई भी शतक नहीं लगा सके. उनका उच्चतम स्कोर 97 रन था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here